Malang
malang lyrics
मलंग
एक पल में दूरियां
बाहो में दर्मिया
दो पल में नज़दीकिया
होठो पे नर्मिया
है जज्बात मेरे बन गए हालात ऐसे
जो तू मेरा करम हो गया
मै हो जाऊ मलंग
जो तू मेरा सनम हो गया
अब रिहाई दिल चाहे ना
बाहों में तेरे सुकून मिल रहा
पल भर की नज़दीकियों में तुझे सुन रहा
आखो से होढो तक तुझे पढ़ रहा
अब धूप भी लगे है बारिश हुआ मिलके सुकून की बारिश
जो तू मेरा करम हो गया
मै हो जाऊ मलंग
जो तू मेरा सनम हो गया