मै प्राकृतिक हु
मै प्राकृतिक हु |
मै प्राकृतिक हु
इंसानो को कम समझ में आती हु
तुम रह रह कर भूल जाओगे
की मै तुम्हारी ज़िन्दगी हु
पर मै हर रोज तुम्हारी सांसे बनकर तुम्हें याद दिलाऊंगी
तुम्हारी वासना तुम्हे न समझने को मजबूर करेगी
फिर मै तुम्हारी ज़िन्दगी की ज़िन्दगी बनकर तुम्हे याद दिलाऊंगी
क्योकि मै प्राकृतिक हु