माँ
रूप तेरा सुनहरा है माँ
तू सोना मेरा सब कुछ
तेरे बिना दुनिया कोई कैसे देखे
तू शाम मेरा सब कुछ
तुझे ना देखू दिल जलता है माँ
सब कुछ अधुरा सा लगता है माँ
दिल मेरा तुमने बनाया
तेरे लिए धड़कता है माँ
जो मुझ पर मुसीबत आये
अपने आंचल में छुपा लेना
जो डर लग जाए दुनिया से
मुझे अपनी बाहों से हिम्मत देना
कभी करती अगर वो गुस्सा
लगता है तेरे झाओ में हु मै
तेरा प्यार मुझपे पानी बनकर बरसता और बेहता ही चला जाता
तुझे ना देखूं दिल जलता है माँ
सब कुछ अधूरा सा लगता है माँ
दिल मेरा तुमने बनाया
तेरे लिए धड़कता है माँ